पैक्स चुनाव को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष का हुआ गठन

पैक्स चुनाव को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष का हुआ गठन


दरभंगा जिला अंतर्गत कुल 05 चरणों में होगी मतदान


जिला निर्वाचन पदाधिकारी(स.स)-सह-जिला पदाधिकारी दरभंगा श्री राजीव रौशन द्वारा बताया गया कि दरभंगा जिलान्तर्गत पैक्स निर्वाचन 2024 के अवसर पर मतदान एवं मतगणना हेतु निर्गत जिला नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है।

     बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार, बिहार पटना द्वारा दरभंगा जिलान्तर्गत पैक्स निर्वाचन-2024 के अवसर पर दरभंगा जिला में सभी चरणों में दिनांक 26.11.2024, 27.11.2024, 29.11.2024, 01.12.2024 एवं 03.12.2024 कुल पाँच चरणों में मतदान की तिथि निर्धारित है। 

    उक्त मतदान की तिथि के दूसरे दिन मतगणना का कार्य किया जाना है। उक्त मतदान एवं मतगणना के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु गश्ती सह मतपेटिका संग्रहण दल, सेक्टर दण्डाधिकारी एवं जोनल दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

  मतदान / मतगणना कार्य स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु समाहरणालय, दरभंगा में एक जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना दिनांक 25 नवम्बर 2024 के पूर्वाह्न 05:00 बजे से दिनांक 04.12.2024 के अपराह्न तक दो पाली में स्थापित किया जाता है, जिसमें पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06272-240600 है।

   जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभार में श्रीमति चाँदनी कुमारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आई०सी०डी०एस०), दरभंगा-9431005040 रहेंगी तथा वरीय प्रभार में श्री नीरज कुमार दास, अपर समाहर्त्ता, दरभंगा-9473191318 रहेंगे।

   नियंत्रण कक्ष प्रभारी आवश्यकता होने पर स्वयं के स्तर से नियंत्रण कक्ष में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका की प्रतिनियुक्ति अपर समाहर्त्ता, दरभंगा से विमर्श कर करेंगी तथा इसकी सूचना जिलाधिकारी को देना सुनिश्चित करेंगी।

  जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, मतदान वाले प्रखंड के प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी / मतदान पदाधिकारी से सम्पर्क बनाये रखेंगे तथा प्रत्येक घंटे मतदान के संबंध में खैरियत प्रतिवेदन प्राप्त कर पंजी में दर्ज करेंगे एवं प्रभारी पदाधिकारी के माध्यम से खैरियत प्रतिवेदन मतदान के प्रतिशत के साथ अधोहस्ताक्षरी को प्रत्येक घंटे उपलब्ध करावेंगे एवं निर्धारित समय पर राज्य निर्वाचन प्राधिकार एवं उच्चाधिकारी को भेजना सुनिश्चित करेंगे।

  मतदान वाले सभी प्रखंडों से मतदान के संबंध में प्राप्त होने वाले सभी शिकायतों को पंजीकृत करेंगे एवं तदनुसार अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु प्रतिनियुक्त संबंधित पदाधिकारी को तत्काल अवगत करावेंगे।

    वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी आवश्यकतानुसार जिला नियंत्रण कक्ष में वाहन उपलब्ध करावेंगे।

   वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा मतदान के दिन प्रातः 05.00 बजे से संध्या तक के लिए जिला नियंत्रण कक्ष में पुलिस बल एवं पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति अपने स्तर से करेंगे।

   जिला सहकारिता पदाधिकारी, दरभंगा स्वयं भी जिला नियंत्रण कक्ष में उपस्थित रहकर समय पर खैरियत प्रतिवेदन भेजना एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।

   उल्लेखनीय है कि पहले चरण का मतदान 26 नवम्बर, द्वितीय चरण का मतदान 27 नवम्बर, तृतीय चरण का मतदान 29 नवम्बर, चौथे चरण का मतदान 01 दिसंबर एवं पांचवें चरण का मतदान 03 दिसंबर 2024 को होना है।

  पहले चरण का मतगणना 26 नवंबर 2024 मतदान के तुरंत पश्चात अथवा 27 नवंबर 2024, द्वितीय चरण का मतगणना 27 नवंबर 2024 मतदान के तुरंत पश्चात अथवा 28 नवंबर 2024, तृतीय चरण का मतगणना 29 नवंबर 2024 मतदान के तुरंत पश्चात अथवा 30 नवंबर 2024, चौथे चरण का मतगणना 01 दिसंबर मतदान के तुरंत पश्चात अथवा 02 दिसंबर एवं पांचवें चरण का मतगणना 03 दिसंबर मतदान के तुरंत पश्चात अथवा 04 दिसंबर 2024 को होना है।

  पहले चरण की निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति 29 नवंबर, द्वितीय चरण की 30 नवंबर, तृतीय चरण की 02 दिसंबर, चौथा चरण की 04 दिसंबर एवं पांचवा चरण के लिए 06 दिसंबर निर्धारित है।

   गौरतलब है कि *पहले चरण में बेनीपुर,हायाघाट, गौड़ाबौराम प्रखंड हेतु 26 अक्टूबर को सूचना प्रकाशन किया जाएगा एवं 26 नवम्बर 2024 को मतदान होगा*।

   इसी प्रकार दूसरे चरण में सिंहवाड़ा, अलीनगर, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, कुशेश्वरस्थान प्रखंड हेतु 28 अक्टूबर को सूचना प्रकाशन किया जाएगा तथा 27 नवंबर 2024 को मतदान होगा।

  तृतीय चरण में जाले, तारडीह, किरतपुर, दरभंगा सदर प्रखंड हेतु 30 अक्टूबर को सूचना का प्रकाशन किया जाएगा एवं 29 नवम्बर 2024 को मतदान होगा।

चौथा चरण में केवटी, मनीगाछी,घनश्यामपुर, बहादुरपुर प्रखंड हेतु 01 नवम्बर को सूचना का प्रकाशन किया जाएगा तथा 01 दिसंबर 2024 को मतदान होगा।

  पांचवा चरण में बिरौल, हनुमाननगर,बहेड़ी प्रखंड हेतु 03 नवम्बर को सूचना का प्रकाशन किया जाएगा तथा 03 दिसंबर को मतदान होगा।

प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) चुनाव को लेकर कोषांगों का हुआ गठन



प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) चुनाव को लेकर कोषांगों का हुआ गठन


दरभंगा, 01 नवम्बर, 2024 :- जिला निर्वाचन पदाधिकारी(स.स)-सह-जिला पदाधिकारी दरभंगा श्री राजीव रौशन द्वारा बताया गया कि दरभंगा जिला अंतर्गत निर्वाचन हेतु प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) निर्वाचन 2024 के कार्य सुचारू रूप से संचालन के लिए जिला स्तर पर कोषांगों का गठन किया गया है।

  उन्होंने कहा कि कोषांग में पदाधिकारी/ कर्मचारियों कि प्रतिनियुक्ति की गई है तथा संबंधित कोषांग के दायित्व का निर्धारण करते हुए निर्देश दिया जाता है कि बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार पटना से प्राप्त दिशा निर्देश के तदनुरूप पैक्स निर्वाचन 2024 के कार्यों के सफल संचालन हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई स-समय सुनिश्चित करेंगे।

   पहले चरण हेतु नामांकन देने की अवधि- 11, 12 एवं 13 नवम्बर 2024, दूसरे चरण -13,14 एवं 16 नवम्बर, तीसरे चरण - 16,17 एवं 18 नवम्बर, चौथे चरण - 17,18, एवं 19 नवम्बर तथा पाँचवा चरण -19,20 एवं 21 नवम्बर 2024 निर्धारित किया गया है।

     पहले चरण की संवीक्षा की तिथि 14,16 नवम्बर, दूसरे चरण -17 से 18 नवम्बर, 

तीसरे चरण - 19, 20 नवम्बर, चौथे चरण 20 और 21 नवम्बर तथा पाँचवे चरण  22 नवम्बर से 23 नवम्बर 2024 निर्धारित किया गया है।

  अभ्यर्थीता वापसी/ प्रतीक आवंटन की तिथि पहले चरण के लिए 19 नवम्बर, दूसरे चरण -20 नवम्बर,तीसरे चरण - 22 नवम्बर, चौथे चरण हेतु 23 नवम्बर एवं पाँचवे चरण हेतु 26 नवम्बर 2024 को निर्धारित है।

   पहले चरण का मतदान 26 नवम्बर, द्वितीय चरण का मतदान 27 नवम्बर, तृतीय चरण का मतदान 29 नवम्बर, चौथे चरण का मतदान 01 दिसंबर एवं पांचवें चरण का मतदान 03 दिसंबर 2024 को होना है।

  पहले चरण का मतगणना 26 नवंबर 2024 मतदान के तुरंत पश्चात अथवा 27 नवंबर 2024, द्वितीय चरण का मतगणना 27 नवंबर 2024 मतदान के तुरंत पश्चात अथवा 28 नवंबर 2024, तृतीय चरण का मतगणना 29 नवंबर 2024 मतदान के तुरंत पश्चात अथवा 30 नवंबर 2024, चौथे चरण का मतगणना 01 दिसंबर मतदान के तुरंत पश्चात अथवा 02 दिसंबर एवं पांचवें चरण का मतगणना 03 दिसंबर मतदान के तुरंत पश्चात अथवा 04 दिसंबर 2024 को होना है।

  पहले चरण की निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति 29 नवंबर, द्वितीय चरण की 30 नवंबर, तृतीय चरण की 02 दिसंबर, चौथा चरण की 04 दिसंबर एवं पांचवा चरण के लिए 06 दिसंबर निर्धारित है।

   उल्लेखनीय है कि *पहले चरण में बेनीपुर,हायाघाट, गौड़ाबौराम प्रखंड हेतु 26 अक्टूबर को सूचना प्रकाशन किया जाएगा एवं 26 नवम्बर 2024 को मतदान होगा*।

   इसी प्रकार दूसरे चरण में सिंहवाड़ा, अलीनगर, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, कुशेश्वरस्थान प्रखंड हेतु 28 अक्टूबर को सूचना प्रकाशन किया जाएगा तथा 27 नवंबर 2024 को मतदान होगा।

  तृतीय चरण में जाले, तारडीह, किरतपुर, दरभंगा सदर प्रखंड हेतु 30 अक्टूबर को सूचना का प्रकाशन किया जाएगा एवं 29 नवम्बर 2024 को मतदान होगा।

चौथा चरण में केवटी, मनीगाछी,घनश्यामपुर, बहादुरपुर प्रखंड हेतु 01 नवम्बर को सूचना का प्रकाशन किया जाएगा तथा 01 दिसंबर 2024 को मतदान होगा।

  पांचवा चरण में बिरौल, हनुमाननगर,बहेड़ी प्रखंड हेतु 03 नवम्बर को सूचना का प्रकाशन किया जाएगा तथा 03 दिसंबर को मतदान होगा।

  प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) निर्वाचन 2024 के कार्य सुचारू रूप से संचालन हेतु जिला स्तर पर कोषांगों का गठन किया गया है। यथा- कार्मिक कोषांग/ मतगणना कोषांग जिला स्थापना शाखा में संचालित है।

    इसी प्रकार प्रशिक्षण कोषांग अनुमंडल भूमि सुधार कार्यालय दरभंगा में, सामग्री कोषांग, दरभंगा क्लब लहेरियासराय,वाहन कोषांग नेहरू स्टेडियम पोलो मैदान लहेरियासराय में, मतपत्र कोषांग जिला कोषागार में, निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग जिला सामान्य शाखा कार्यालय में, विधि व्यवस्था कोषांग जिला गोपनीय प्रशाखा में, आचार संहिता निर्वाचन अपराध कोषांग डीआरडीए विकास भवन दरभंगा में,मतपेटिका कोषांग कमला नेहरू लाइब्रेरी लहेरियासराय में, मीडिया कोषांग जिला जनसंपर्क कार्यालय में एवं जिला आईटी कोषांग जिला आईटीसेल में संचालित है।

   गठित कोषांगों के अतिरिक्त चुनाव के अन्य कार्यों तथा मतदान दलों, मतगणना के लिए सामग्री की तैयारी प्रशिक्षण कर्मियों के लिए वाहन आदि सभी निर्वाचन पदाधिकारी स-समय-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।

   उप विकास आयुक्त दरभंगा संपूर्ण निर्वाचन के जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारी के रूप में सभी निर्वाचन कार्यो का अनुश्रवण/ पर्यवेक्षण करना सुनिश्चित करेंगे।

    जिला सहकारिता पदाधिकारी दरभंगा इस चुनाव के लिए सहायक नोडल पदाधिकारी के रूप में अपने सभी कार्यालय पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ चुनाव संपन्न करायेंगे साथ ही समय-समय पर चुनाव कार्य की समीक्षा जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा की जाएगी।


बिहार में BJP नेता की हत्या, घर में घुसकर सरेआम मारी गोलियां…।


समस्तीपुर जिला इन दिनों पूरी तरह से अपराधियों की गिरफ्त में आ चुका है. लगातार होते अपराधिक वारदात के बाद समस्तीपुर में शहर से लेकर गांव तक दहशत का माहौल बनता जा रहा है. ताज मामला समस्तीपुर सदर अनुमंडल क्षेत्र का है जहां खानपुर थाना इलाके सिरोपट्टी गांव में बेखौफ बदमाशों ने बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक स्वर्ण कारोबारी सह समस्तीपुर भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति सदस्य और खानपुर मंडल प्रभारी रघुवीर कुमार स्वर्णकार उर्फ नाथू जी थे.

अपराधियों ने बीजेपी नेता और उनके सहयोगी दिलीप कुमार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में भाजपा नेता रघुवीर कुमार स्वर्णकार की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई वहीं उनके सहयोगी दिलीप कुमार के हाथ में गोली लगी जो जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती है. गोलीबारी की इस वारदात को दो बाइक पर चार की संख्या में आए बदमाशों ने अंजाम दिया. अपराधियों के द्वारा इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब बीजेपी नेता नगर चौक स्थित अपनी ज्वेलरी दुकान को बंद कर अपने घर पर पहुंचे थे और गाड़ी को दरवाजे पर खड़ा कर रहे थे.

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो अपराधियों के द्वारा लगातार पांच राउंड फायरिंग की गया जिसमें भाजपा नेता और उनके सहयोगी जख्मी हो गए. गोलियों की आवाज सुनकर जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक बेखौफ बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे. आनन-फानन में परिवार और गांव के लोग भाजपा नेता को बाइक के सहारे समस्तीपुर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो चुकी थी. जख्मी सहयगी का इलाज अस्पताल में जारी है. उनके सहयोगी दिलीप कुमार ने बताया कि भाजपा नेता रघुवीर कुमार स्वर्णकार दरवाजे पर पहुंचे थे और बाइक खड़ी कर ही रहे थे.


 चंडीकेश्वर झा ने बीपीएससी परीक्षा में 419 वीं रैंक ला कर प्रखण्ड व गांव का  नाम किया रौशन !! 


घनश्यामपुर प्रखंड क्षेत्र के लगमा गांव निवासी स्व. श्रवण कुमार झा तथा गृहिणी बिमला देवी के द्वितीय पुत्र चंडीकेश्वर झा ने बीपीएससी में  सफलता हासिल की है। इन्हें 419 वीं रैंक मिला है तथा इन्हें मार्केटिंग ऑफिसर का पद मिला है। इनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव से तथा गांधी कोशी प्रवेशिक उच्च विद्यालय रसियारी हाई स्कूल से हुई। सीएम साइंस कालेज दरभंगा से इंटर तथा बीएससी आनर्स करने के बाद इन्होंने होम ट्यूशन करके परिवार की भरण पोषण करते हुए सेल्फ स्टडी करके सफलता प्राप्त की है। इनके चाचा प्रो. रोहित कुमार झा इंटर कालेज लगमा में मनोविज्ञान विभाग में सहायक प्राध्यापक हैं।

 दो भाई तथा एक बहन में चंडीकेश्वर छोटे भाई हैं।


 उनके पिता स्व श्रवण झा भी जीवन भर संघर्ष करते रहे लेकिन अंततः चंडिकेश्वर ने यह सिद्ध कर दिया कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती। 


चंडीकेश्वर के सफल होने के बाद गांव में छाई खुशी का लहर।।



पाड़ों में पले बढ़े संदीप कुमार बिहार पुलिस में बने दारोगा।


सिंघिया प्रखण्ड के धकजरी निवासी स्वर्गीय जागेश्वर मंडल व स्वर्गीय सीता देवी के पुत्र संदीप कुमार ने बिहार पुलिस एसआई की परीक्षा में दारोगा के पद पर सफलता हासिल कर परिवार गाँव व प्रखण्ड का नाम रौशन किया है।संदीप जब छः महीने के थे उसी वक्त उनके पिताजी का देहांत हो गया।पिता का साया उठ जाने से परिवार की आर्थिक स्थिति खराब व तंगहाल रही परिवार के आय का कोई श्रोत नही बचा।बाद में उनकी माता सीता देवी अपने मायके हरौली पंचायत के पाड़ों आकर रहने लगीं जहां छोटे भाई ने इनके जीवनयापन का खर्च वहन किया।गरीबी के बीच संदीप ने जब से अपना होश संभाला अपने जीवनयापन के लिए मेहनत करते रहे और ट्यूशन पढ़ाकर अपने खर्चे निकालते रहे।संदीप बताते हैं कि उन्होंने कभी किसी बड़े शिक्षण संस्थान से अपनी पढ़ाई नही की क्योकि उनके पास फीस भरने के पैसे नही थे जैसे तैसे जीवनयापन के लिए पैसे की कमाई हो पाती थी इस वजह से संदीप ने केवल सेल्फस्टडी किया।कई वर्षों से परीक्षा ना निकाल पाने के दबाव के बीच इनकी माता जी भी अक्सर बीमार रहती थी जिनका देखरेख संदीप को ही करना पड़ता था और पिछले वर्ष बीमारी की वजह से इनके माताजी का भी देहांत हो गया।काफी दिनों तक माता जी के मौत का सदमा इनपर रहा और अकेलेपन के दर्द को सहते संदीप ने हार नही मानी और कड़ी मेहनत कर संदीप ने अपने तीसरे प्रयास में दारोगा की परीक्षा पास की है।संदीप बताते हैं कि उन्होंने पुलिस विभाग के अलावा किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा में कभी एपियर नही हुए उन्होंने तय कर लिया था कि उन्हें दारोगा ही बनना है और वो दारोगा बने।परीक्षा पास होने के प्रतिक्रिया को लेकर उन्होंने कहा कि एक ओर परीक्षा पास करने की खुशी है और एक ओर इस बात का गम है कि मेरी माँ इस खुशी का हिस्सा नही बन सकी।संदीप का प्रतियोगी परीक्षा तैयारी करने वाले बच्चों के लिए संदेश है कि हार ना मानें लगतार प्रयासरत रहें धैर्य रखें और सही मार्गदर्शन में चलें।इनके इस सफलता मामा सुरेश प्रधान और रमेश प्रधान के साथ-साथ पूरे पाड़ों में खुशी की लहर है।


 

बिहार में 4 IAS अधिकारियों का तबादला.. 14 अधिकारी बने उप विकास..!!

बिहार सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 4 आईएएस अधिकारियों का तबादला और एक को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के 14 अधिकारियों को जिलों में उप विकास आयुक्त बनाया है. वहीं भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों को भी उप विकास आयुक्त के पद पर पदस्थापित किया गया है. 17 जिलों में अब नए उप विकास आयुक्त होंगे. सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक अमित कुमार को बिहार संवाद समिति का प्रबंध निदेशक और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अपर सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. तनय सुल्तानिया को पटना का उप विकास आयुक्त बनाया गया है. वो दरभंगा में इसी पद पर थे. अरवल की उप विकास आयुक्त अम्रिषा वैंस को इसी पद पर दरभंगा भेजा गया है. शिवहर के उप विकास आयुक्त विनोद दूहन को गया में इसी पद पर भेजा गया है. गया के उप विकास आयुक्त सुमन कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग में भेजा गया है.

14 जिलों में बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को नया उप विकास आयुक्त बनाया है.  मो. नैयर इकबाल को नवादा, अमरेंद्र मोहन सिंह को औरंगाबाद, सुधीर कुमार को लखीसराय, पारितोष कुमार को जहानाबाद और चित्रगुप्त कुमार को वैशाली डीडीसी पद पर भेजा गया है. वहीं कौशलेंद्र कुमार को बांका, महेंद्र पाल को बक्सर, गजेंद्र कुमार सिंह को कैमूर, शशि शेखर चौधरी को जमुई, संतोष कुमार को खगड़‍िया, अखिलेश कुमार सिंह को समस्तीपुर, रवींद्र कुमार को अरवल, सुधांशु कुमार सिंह को शिवहर एवं अरुण कुमार झा को शेखपुरा का डीडीसी बनाया गया है.

वरीय पदाधिकारियों द्वारा किया गया पंचायतों का भ्रमण व निरीक्षण... डी.एम. ने स्वयं की बहादुरपुर के मनियारी पंचायत की योजनाओं की जाँच








दरभंगा, 25 मई 2022 :- मुख्य सचिव बिहार श्री आमिर सुबहानी के आदेश के आलोक में आज जिले के सभी पदाधिकारियों के द्वारा विभिन्न प्रखण्डों के एक एक पंचायत के सभी योजनाओं यथा - मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत नल जल व नली गली योजना, आंगनवाड़ी केन्द्र, विद्यालय संचालन व्यवस्था, जन वितरण प्रणाली की दुकान, सड़क, पंचायत सरकार भवन, मनरेगा इत्यादि की गहन जाँच की गयी।

इसी कड़ी में आज जिलाधिकारी राजीव रौशन द्वारा स्वयं बहादुरपुर प्रखण्ड के मनियारी पंचायत का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा नल-जल योजना, पक्की गली-नाली योजना, विद्यालय, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जन वितरण प्रणाली विक्रेता की दुकान, इंदिरा आवास योजना, मनरेगा योजना के साथ-साथ अन्य सभी योजनाओं का निरीक्षण व जांच किया गया।

निरीक्षण के क्रम में उपस्थित स्थानीय लोगों द्वारा बहादुरपुर प्रखंड के मनियारी पंचायत के शंकर उत्तरी भाग में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या- 181 के संबंध में जिलाधिकारी से शिकायत की गयी। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका द्वारा जन्म प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जाता है, इस पर जिलाधिकारी द्वारा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, बहादुरपुर को जाँच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा महिला पर्यवेक्षिका से भी स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया।

       मनियारी पंचायत के विद्यालय के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि विद्यालय में काफी संख्या में छात्र-छात्राएं नामांकित हैं, लेकिन छात्र-छात्राओं की उपस्थिति काफी कम थी। 

जिलाधिकारी द्वारा मनियारी पंचायत के  02 जन वितरण प्रणाली विक्रेता की दुकानों का निरीक्षण किया गया। जिसमें एक डीलर के यहाँ वितरण सही पाया गया, वहीं दूसरे डीलर के यहाँ जांच के क्रम में एक गुट द्वारा बताया गया कि राशन ससमय उपलब्ध कराया जाता है, वहीं दूसरे गुट द्वारा बताया गया कि राशन में कटौती कर वितरण किया जाता है। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा बहादुरपुर के एम.ओ को उक्त डीलर के संबंध में विस्तृत जाँच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

     अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गनौली के निरीक्षण के क्रम में स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन चिकित्सक नहीं आते हैं। इस पर जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित चिकित्सक को सख्त निर्देश दिया गया कि वह प्रतिदिन ड्यूटी करें।

उल्लेखनीय है कि जिले के जितने भी प्रखण्ड के वरीय पदाधिकारी है,सभी को एक-एक पंचायत आवंटित किया गया था। इसके साथ ही सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी को भी एक-एक पंचायत आवंटित किया गया। इस प्रकार जिले  में आज 64 पंचायतों में सभी योजनाओं की बृहत जाँच की गयी।